Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -14-Feb-2023 हैप्पी वैलेंटाइन डे

आज सुबह पार्क में जब सैर करने गये तो नजारा बड़ा मनमोहक दिखा । लगा कि हर कली हर फूल से प्रेम कर रही है । लता वृक्ष से लिपट कर अपनी मुहब्बत का इजहार कर रही है । किरण सूरज के गले में अपनी बांहों के हार डालकर इश्क के पेंच लड़ा रही है । ऊषा दिन से मीठी मीठी बातें करके हर्षित हो रही है । शोख नजरें किसी अपने को तलाश कर "हैप्पी वैलेंटाइन डे" कह रही हैं । 
लोग आ रहे हैं और प्रेम संदेशों का आदान प्रदान कर रहे हैं । इतने में हंसमुख लाल जी भी हंसते हुए आते दिखाई दिये । लगता है कि आज पहली बार उनकी धर्म पत्नी ने उन्हें "हैप्पी वैलेंटाइन डे" बोला है तभी तो उनका चेहरा इतना प्रफुल्लित हो रहा है । 

तभी उनके सामने से छमिया भाभी निकलीं । हंसमुख लाल जी ने उन्हें तपाक से बोला "हैप्पी वैलेंटाइन डे" । छमिया भाभी का चेहरा क्रोध से लाल हो गया और वे गुस्से से बोलीं "इडियट" । हंसमुख लाल जी का पूरा पोपट हो चुका था । उनका चेहरा अब देखने लायक था । ना रोते बन रहा था और ना हंसते । उन्होंने मेरे कंधे पर अपना सिर टिका दिया और कहने लगे "मैंने कुछ गलत कहा क्या भाईसाहब" ? 
"नहीं तो" उन्हें सांत्वना देते हुए हमने कहा 
"फिर छमिया भाभी ने 'इडियट' क्यों बोला 'सेम टू यू' क्यों नहीं बोला । जब इंडिपेंडेंस डे और रिपब्लिक डे था तब तो उन्होंने 'सेम टू यू' बोला था । मगर आज तो उन्होंने मेरी सार्वजनिक बेइज्जती कर दी है" । 
"तुम्हारा कोई दोष नहीं है हंसमुख लाल जी, ये तो अंग्रेजी और अंग्रेज संस्कृति का दोष है । हमें आज तक न तो अंग्रेजी पल्ले पड़ी और न अंग्रेज संस्कृति । जब दो आदमी मिलते हैं तब गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग बोलते हैं मगर जब जुदा होते हैं तब गुड नाइट बोलते हैं । अब ऐसा क्यों करते हैं , समझ नहीं आया । इसी तरह ये वैलेंटाइन डे होता है शायद । तुमने इसे सार्वजनिक जगह पर बोल दिया इसलिए तुम्हें इडियट कहा गया । यदि एकांत में बोलते तो शायद "थैंक्स" सुनने को मिलता" । हमने अपने ज्ञान का विराट रूप प्रदर्शित किया । 
"तो क्या अब मैं उन्हें एकांत में बोल आऊं" ? उन्होंने चहकते हुए कहा 
"अवश्य । शुभ कार्य में देरी कैसी" ? हमने भी "चढ जा बेटा सूली पर, भली करेंगे राम" कहावत का प्रयोग कर लिया था । दोपहर को उनका हाल चाल पूछने उनके घर जायेंगे । क्यों सही किया ना हमने ? 

आप सभी को भी "हैप्पी वैलेंटाइन डे" । 
😄😄😄

श्री हरि 
14. 2.23 

   17
5 Comments

हा हा,,, बहुत खूब sir लाजवाब,,, दोपहर में हाल लिया कि नहीं आपने

Reply

Muskan khan

15-Feb-2023 06:04 PM

👍👍🌺

Reply

Abhinav ji

15-Feb-2023 08:15 AM

He he he 🤣🤣 very nice 👍

Reply